महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम – शिक्षक
कुल पद – 05
अन्तिम तिथि – 05 जुलाई 2019
स्थान – रायपुर
कुल पद – 05
अन्तिम तिथि – 05 जुलाई 2019
स्थान – रायपुर
शिक्षक पद भर्ती विवरण 2019
आयु सीमा –
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
योग्यता –
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एमएससी या एम.एड पास कर ली एवं अनुभव हो।
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एमएससी या एम.एड पास कर ली एवं अनुभव हो।
वेतन –
- जिन उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा उन्हें विभाग के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
- जिन उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा उन्हें विभाग के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया –
- चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगी।
- चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगी।
कैसे करें आवेदन –
- योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारो से आवेदन करते समय गलतियॉ न करने का अनुरोध है।
- योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारो से आवेदन करते समय गलतियॉ न करने का अनुरोध है।
OFFICIAL NOTIFICATION
APPLY ONLINE
OFFICIAL WEBSITE
दोस्तों इस Govt Jobs को अपने मित्रो व् परिवार में शेयर करे और उनकी सहायता करे | और कोई भी सरकारी भर्ती से सम्बधित समस्या के लिए COMMENT करे | धन्यवाद !
OFFICIAL NOTIFICATION
| |
APPLY ONLINE
| |
OFFICIAL WEBSITE
|
दोस्तों इस Govt Jobs को अपने मित्रो व् परिवार में शेयर करे और उनकी सहायता करे | और कोई भी सरकारी भर्ती से सम्बधित समस्या के लिए COMMENT करे | धन्यवाद !
NOTE - उपर्युक्त आर्टिकल में उपयोग किये जाने वाले चित्र या Images सिर्फ सुचना देने के उदेश्य से इस्तेमाल किये गए है |किसी प्रकार की समस्या होने पर आप हमे हमारी G -Mail
(rojgarnews50@gmail.com) पर सम्पर्क कर सकते है |
Thank you so much for sharing nice information regarding state and central graduate govt jobs. This is really good information, helping for the candidates who are looking for graduate govt jobs. You can find more information regarding government job notifications at graduate govt jobs
ReplyDelete