BOB CAPS Recruitment - 2019 |
IMPORTANT DATES
पद का नाम – टीम लीडर
कुल पद – 05
अन्तिम तिथि – 06 अप्रैल 2019
स्थान – मुम्बई
टीम लीडर पद भर्ती विवरण 2019
आयु सीमा –
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
वेतन –
- जिन उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा उन्हें विभाग के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
योग्यता –
- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एमबीए, स्नातक, स्नातकोत्तर, सीए एंव एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर ली हो एंव अनुभव हो।
चयन प्रक्रिया –
- चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगी।
कैसे करें आवेदन –
- योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारो से आवेदन करते समय गलतियॉ न करने का अनुरोध है।
OFFICIAL NOTIFICATION
| |
APPLY ONLINE
| |
OFFICIAL WEBSITE
|
दिशा निर्देश:- आवेदन करने से पहले वह सुनिश्चित कर ले कि वह विज्ञप्ति के अनुसार उस पद के योग्य है या नहीं | अगर आवेदन शुल्क का भुगतान की अंतिम तिथि से पहले होता है तभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफल मानी जाएगी | आवेदनकर्ता को यह सुचना दी जाती है कि वह ऑफिसियल वेबसाइट पर विज्ञप्ति और अपडेट अच्छी तरह देख लें अन्यथा किसी भी परिवर्तन के मामलो में अलग से कोई भी सुचना जारी नहीं की जाएगी
दोस्तों हमे आशा है आपको यह आर्टिकल फायदेमद लगा होगा | अगर अच्छा लगे तो हमे (www.RojgarNews.com) को फोलो करना ना भूले |
NOTE - उपर्युक्त आर्टिकल में उपयोग किये जाने वाले चित्र या Images सिर्फ सुचना देने के उदेश्य से इस्तेमाल किये गए है |किसी प्रकार की समस्या होने पर आप हमे हमारी G -Mail (rojgarnews50@gmail.com) पर सम्पर्क कर सकते है |
0 Comments: